Delicious Chutneys: खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए ऐड करें ये पांच मजेदार चटनी
निकिता शर्मा | 27 Jun 2024 03:46 PM (IST)
1
खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करती हैं, ऐसे मैं आप ये पांच चटनी घर पर बना सकते हैं.
2
आप घर पर पुदीने की चटनी बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए हरा धनिया, पुदीने के पत्ते, लहसुन और कुछ मसालों की जरूरत पड़ सकती है.
3
इसके अलावा आप प्याज की चटनी भी बना सकते हैं, प्याज को राई, जीरा, मिर्च और मसालों के साथ भूनकर बनाया जाता है.
4
इमली की चटनी बनाने के लिए आपको इमली का गूदा, गुड, खजूर, जीरा, धनिया जैसे मसाले की जरूरत पड़ेगी.
5
आप इन पांच चटनी को घर पर बनाकर अपने खाने को डबल टेस्टी बना सकते हैं.
6
नारियल की चटनी को ताजे नारियल, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और बाकी मसालों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है.