हलवाई जैसा एकदम टाइट दही जमाने के लिए क्या करना होगा? जानिए
एबीपी लाइव | 04 Mar 2024 05:23 PM (IST)
1
दूध को उबाल आने तक गर्म करें. कुछ लोग इसे और गाढ़ा करने के लिए इसे धीमी आंच पर उबालते हैं.
2
दूध को ठंडा होने दीजिये ताकि दूध गुनगुना रहे. चाहे तो एक उंगली डालकर चेक करें.
3
दूध गर्म होने पर उसका तापमान इतना होना चाहिए कि सहन करने लायक हो.
4
अब दूध को खूब फेंट लें और झाग बना लें. मैं दूध को झागदार होने तक 4-5 बार एक पैन से दूसरे पैन में पलट लें.
5
दही को किसी गर्म स्थान पर 5-8 घंटे के लिए जमने के लिए छोड़ दें, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मौसम कितना गर्म या ठंडा है.
6
आपको गाढ़ा दही खाने को मिलेगा. दही जमते ही फ्रिज में रख दीजिए. वरना आपका दही खट्टा हो जाएगा.