विंटर सीजन में इस तरह से घर पर बनाएं मसालेदार ऑरेंज कॉकटेल ड्रिंक, पीने के बाद भी नहीं लगेगी ठंड
ABP Live | 13 Dec 2022 07:15 PM (IST)
1
विंटर में स्पेशल पार्टी करने का प्लान कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए बेहद शानदार तरीका. आज हम आपको मसालेदार ऑरेंज कॉकटेल ड्रिंक बनाने का तरीका बताएंगे. यह आप झटपट में बना भी सकते हैं.
2
यह ड्रिंक मीठा, खट्टा और मसालेदार कॉकटेस बनाने के लिए आपको सिंपल चीजें की जरूरत पड़ेगी. सबको एक साथ मिलाएं. और अच्छे से बनाकर अपने दोस्तों और फैमिला के साथ ड्रिंक्स एन्जॉय करें.
3
साइट्रस जूस मिलाएं: एक बड़ा सा जार लें और उसमें संतरे का रस, नींबू का रस और वोडका डालकर मिलाएं.
4
मसाले और चीनी डालें: चीनी और बर्फ के क्यूब्स के साथ मसाले डालें.पानी और नींबू के टुकड़े डालें. इसे अच्छे से मिलाकर ठंडा ठंडा सर्व करें.