Pineapple Margarita: वीकेंड को खास अंदाज में करना है सेलिब्रेट, तो घर पर बनाएं ये खास ड्रिंक
ABP Live | 05 Aug 2023 09:58 PM (IST)
1
अगर आपके घर में पार्टी है तो आप इस आसानी से बनने वाली कॉकटेल रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. जिसे टकीला, ट्रिपल सेक में इस्तेमाल कर सकते हैं
2
अनानास के रस और नींबू के रस का उपयोग करके तैयार किया गया है.
3
इस ड्रिंक का स्वाद कड़वा-खट्टा होता है और इसे अनन्नास की फांकों और मार्शचिनो चेरी के साथ ट्राई कर सकते हैं. आप इस मार्गरिटा रेसिपी को तले हुए स्नैक्स के साथ पेयर कर सकते हैं
4
इस ड्रिंक का आनंद मछली और चिकन के साथ भी खाकर ले सकते हैं.
5
इस अद्भुत कॉकटेल रेसिपी को तैयार करने के लिए एक कॉकटेल शेकर लें और उसमें टकीला के साथ अनानास का रस, ट्रिपल सेक और नींबू का रस मिलाएं. अच्छे से हिलाएं और फिर इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और फिर 30 मिनट तक जोर से हिलाएं.
6
ड्रिंक को कॉकटेल ग्लास में छान लें.
7
अनानास के स्लाइस और मैराशिनो चेरी से गार्निश करें.