Honey Ginger Iced Tea Recipe: गर्मियों के लिए बेस्ट है हनी जिंजर आइस टी, ऐसे बनाएं सबको आएगा खूब पसंद
ABP Live | 25 Apr 2023 06:57 PM (IST)
1
गर्मियों में आइस्ड टी पीना किसे पसंद नहीं होता है. ऐसे में घर पर बनाएं अदरक, शहद और काली चाय से बनी आइस्ड टी. इसे एक पीकर देखें तो बार-बार पीने का करेगा मन. हेल्थ के हिसाब से यह एक शानदार रेसिपी है. इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजें की जरूरत पड़ेगी. हल्की मिठास के लिए चीनी मिलाएं.
2
इस आसान चाय को बनाने के लिए सबसे पहले 3 कप पानी को 1 चम्मच सौंफ के साथ उबालें.चाय को छान लें और ग्रीन टी बैग्स डालें.
3
पेय में शहद और नीबू का रस डालें, अच्छी तरह मिलाएं.
4
इसके बाद इसमें बर्फ के टुकड़े मिलाएं और फिर इसे परोसे.