Whiskey Apple Cocktail: व्हिस्की एप्पल से बनी कॉकेटल हाउस पार्टी के लिए है बेस्ट, बनाना है बेहद आसान
ABP Live | 11 Jul 2023 07:06 PM (IST)
1
जिसे आप आराम से घर पर बना सकते हैं. इस सुहावने मौसम में यह कॉकटेल आपको काफी अच्छा लगेगा. इस एप्पल-व्हिस्की कॉकटेल में आप थोड़ा सा नींबू का रस भी डाल सकते हैं. इस रेसिपी को आप पूल पार्टी, कॉकटेल पार्टी में आराम से आजमा सकते हैं.
2
इस पेय पदार्थ की रेसिपी को बनाने के लिए एक गिलास लें और उसमें बर्फ के टुकड़े डालें. गिलास में बर्फ के टुकड़ों के ऊपर व्हिस्की डालें.
3
गिलास के ऊपर सेब का रस डालें और नींबू निचोड़ें. आनंद लेने के लिए सेब के टुकड़े से सजाएं.
4
इस रेसिपी को आप आराम से घर पर बना सकते हैं.