Food Recipe: 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा यह हेल्दी शेक, जानें रेसिपी
निकिता शर्मा | 22 Jun 2024 04:53 PM (IST)
1
बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है अब आप इसकी मदद से कम समय में शेक बना सकते हैं.
2
5 मिनट में बादाम और कोको पाउडर शेक बनाने के लिए आप बादाम, कोको पाउडर और शहद अपने पास रखें.
3
बादाम को रोस्ट कर पीस ले फिर इसमें कोको पाउडर मिला दे.
4
बादाम पाउडर और कोको पाउडर में दूध मिला ले और इसे मीठा बनाने के लिए इसमें शहद डाल दें.
5
आप चाहे तो इसे अच्छी तरह मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख सकते हैं.
6
अब आप ऊपर से कुछ ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे सर्व कर सकते हैं या फिर पी सकते हैं.