Navratri 2024: नवरात्र से पहले ही बना लें ये चीजें, फिर 9 दिन व्रत में कुछ बनाने की टेंशन हो जाएगी खत्म
एबीपी लाइव | 08 Apr 2024 07:46 PM (IST)
1
साबुदाना खिचड़ी एक तृप्तिदायक भोजन है, जो व्रत के समय खाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
2
व्रत के दौरान आप सिंघाड़े के आटे का हलवा तैयार कर लें. यह खाने में पौष्टिक और स्वादिष्ट होने के साथ ही फलाहार भी है.
3
मखाना और ड्राई फ्रूट की नमकीन व्रत में खाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसे एक बार तैयार कर लें तो आप नौ दिन के लिए आपको बार-बार खाना बनाने की चिंता नहीं रहेगी.
4
साबुदाने की खीर एक झटपट बनने वाली रेसिपी है, जिसे व्रत के दौरान खाना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
5
सामक के पुलाव एक बढ़िया फलाहार रेसिपी है, जिसे आप एक दिन के या फिर नौ दिन के व्रत में आराम से खा सकते हैं. यह डिश जल्दि तैयार हो जाती है.
6
साबुदाने की टिक्की एक स्वादिष्ट और चटपटी फलाहार डिश है, जिसे भारत में ज्यादातर पसंद किया जाता है.