आग से जलने पर तुरंत अपना लें ये 7 घरेलू नुस्खे...दवाई से भी जल्दी कर सकता है असर
जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट लगाना तो बहुत ही कारगर उपचार है.अगर कुछ भी ना मौजूद है तो तुरंत टूथपेस्ट लगा लीजिए, इससे फफोले नहीं पड़ते हैं और जलन भी कम होती है.
जले हुए जगह पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है. इसे फर्स्ट एड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
जले हुए स्थान पर टीबैग रखने से भी आप को काफी राहत मिल सकती है. इसके लिए टी बैग को फ्रिज में रख दें और उसके बाद घाव पर लगाएं.इसमें टैनिन होता है जो घाव की गर्मी को कम कर उसे ठीक करने में मदद करता है.
जलन में आराम देने के लिए बर्फ भी बहुत ही कारगर है, प्रभावित एरिया पर पांच से 6 मिनट तक बर्फ लगा कर रखें, इससे फफोले पड़ने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
आग से जलने पर अगर तेज जलन हो रही है तो एलोवेरा जेल लगा लें. इसमें हीलिंग और anti-inflammatory गुण होते हैं. अफेक्टेड एरिया पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से फायदा मिल सकता है.
प्रभावित जगह पर मीठा सोडा डालकर रगड़ने से भी फफोले नहीं पड़ते और जलन भी नहीं होती है.
आग से जलने पर आलू का इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है आलू को काटकर प्रभावित एरिया पर लगाएं या इसके गूदे या रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.इससे भी आराम मिलना मुमकिन है.