हानिया आमिर के लहंगे के कलेक्शन से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन...ठहर जाएगी लोगों की नजर
हानिया का बैज कलर का लहंगा भी किसी भी फंक्शन के लिए फर्स्ट चॉइस हो सकता है.इस पर आप हेवी जूलरी कैरी कर सकती हैं.
हानिया आमिर का ये पाउडर ब्लू कलर का लहंगा वाकई खूबसूरत है. अगर आप संगीत सेरेमनी के लिए ड्रेस की तलाश में हैं ,तो आप इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. यह वाक्य आपको क्लासी और खूबसूरत लुक दे सकता है.
निकाह के लिए हानिया का ये लुक और ड्रेस दोनों ही परफेक्ट है,बैज कलर का हानिया का ये एंब्रॉयर्ड लहंगा किसी भी ब्राइट की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
हानिया के इस डीप रेड लहंगे का क्या ही कहना है, ये किसी भी दुल्हन की फर्स्ट चॉइस होगी..सिर से पैर तक इस पर की गई जरदोजी की कढ़ाई देख किसी भी दुल्हन का दिल फिसल जाएगा.
हानिया का यह लुक भी काफी खूबसूरत है. हानिया ने येलो लहंगे को हॉट पिंक कलर के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है. आप इससे खुद के हल्दी के फंक्शन पर पहन सकती हैं या अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और आपको शादी फंक्शन में जाना है तो इस तरह के लुक को क्रिएट कर सकती हैं.
सुर्ख लाल लहंगे में हानियां तो स्टनिंग लगी रही है आप भी अपने शादी के लिए ऐसा लहंगा चुन सकती हैं यह वाक्ई आपको परियों वाला लुक दे सकता है इसकी डिटेलिंग की बात करें तो सेंशुअल, ब्यूटीफुल और गॉर्जियस शब्द ही काफी है. हानिया ने इसे बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है, अगर आप इस तरह की जोड़ी मैं खुद को तैयार करती हैं, तो लोगों का नजरें हटनी मुश्किल हो जाएगी.
हनिया का यह गोल्डन लहंगा विद फ्लोरल दुपट्टा शादी के किसी भी फंक्शन के लिहाज से एकदम परफेक्ट है. हानिया ने इसे मांग टीके और इयररिंग्स के साथ पेयर किया है, आप भी कुछ इस तरह से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.