चांदनी चौक से सस्ता लहंगा लेने के चक्कर में कहीं लुट मत जाना, इस मार्केट में ऐसे करें शॉपिंग
चांदनी चौक का नाम लेते हैं, जो सबसे पहली चीज दिमाग में आती है, वो है लहंगा. यही कारण है कि दिल्ली के दिल चांदनी चौक से खरीदारी का देशभर से लोग आते हैं. हालांकि, यहां शॉपिंग करना एक आर्ट है. अगर यह आर्ट आप जान गए, तो आप फायदे में होंग, वरना आप लुट भी सकते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में
यहां रैन्डम विजिट करने से पहले प्रॉपर रिसर्च कर लें और फिर बाजार में एंट्री करें क्योंकि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते इनकी कीमतों में आपको जमीन आसमान का अंतर मिलता है.
हर दुकान पर मोलभाव जरूर करें. ऐसा करने से बिल्कुल झिझकें नहीं. हमेशा ध्यान रखें कि आपको अपने बजट से कम कीमत बतानी है, ताकि जब आप अपने अंतिम मूल्य सीमा पर पहुंचें, तब भी यह आपके बजट में फिट हो.
ऐसा करने से दुकानदार को लगेगा कि आप वहां पहली बार नहीं गए हैं. बल्कि आप उस क्षेत्र में मौजूद दुकानों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.
चांदनी चौक से खरीदारी करने के लिए आप अच्छा खासा समय लेकर जाएं. क्योंकि अगर आप एक बार इन मार्केट्स के अंदर चले गए, तो सुबह से शाम कब हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. यह मार्केट सुबह 10:00 बजे के आसपास खुलता है और आमतौर पर रात 8:00 बजे के आसपास बंद हो जाता है.
चांदनी चौक कारीगरों से भरा हुआ है और यहां लहंगे की अनेकों वैरायटी मिलती है. संकरी गलियों में 1,000 से अधिक प्रकार के चिकनकारी और ज़री के काम के नमूने मिलेंगे. इसलिए आप दुकानों को उनकी हालत के हिसाब से जज न करें.