Dark Circles: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए ये नुस्खे हैं बहुत ही कारगर..आजमा कर देखें
विटामिन ई तो स्किन के लिए अच्छा होता ही है ऐसे में आप इसे डार्क सर्किल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.रात को सोने से पहले under-eye सर्कल पर विटामिन ई की एक बूंद लगाकर मसाज करें और रात भर लगा रहने दें
गुलाबजल आंखों के लिए अच्छा क्लींजर माना ही जाता है, इसे आप डार्क सर्किल रिमूव करने के लिए भी लगा सकते हैं. कॉटन पैड पर कुछ बूंद गुलाब जल कर लें और 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगा रहने दें, ऐसा रोजाना दो बार करें.
सैफरन को त्वचा की रंगत निखारने के लिए जाना जाता है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेंट्री गुण पाए जाते हैं, जो काले धब्बे को दूर करने में कारगर है. ऐसे में आप एक चम्मच दूध में दो से तीन धागे केसर डालें इसे भिगो दें.आप और इस मिश्रण को आंखों के आसपास मसाज करें.
टमाटर का रस आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने का काम करता है. आप लेमन जूस की कुछ बूंदें टमाटर के रस में मिला लें और इसे कॉटन बॉल की मदद से आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें, फिर इसे वॉश कर ले.
काले घेरे को दूर करने के लिए आप कोल्ड टी बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ग्रीन टी बैग को पानी में भीगोकर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद टी-बैक को 10 मिनट के लिए अपनी आंखों पर रख लें.
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप हर रोज बर्फ के टुकड़े से आंखों के नीचे 10 मिनट मसाज कर सकते हैं.
डार्क सर्किल को दूर करने के लिए आप दूध में गुलाब जल मिलाकर कॉटन बॉल की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. ये भी काफी असरदार है.
संतरे के रस में विटामिन ए और सी दोनों ही भरपूर मात्रा में पाई जाती है ऐसे में अगर आप इसको आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाते हैं तो इससे आप के काले घेरे दूर हो सकते हैं फ्रेश ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर कॉटन पैड को जूस में डिप करें और इसे 10 मिनट के लिए बंद पलकों पर लगाएं.