ऑल व्हाइट साड़ी लुक के लिए इन सेलिब्रिटीज से लें इंस्पिरेशन, ट्राई करें ये पांच साड़ी लुक
कीर्ति सेनन की ये सफेद नेट रफल साड़ी भी काफी एलिगेंट लुक दे सकती है. कृति ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया है वहीं गले में पर्ल नेकलेस पहनी है, आप भी किसी पार्टियां फंक्शन के लिए यह नेट की रफल साड़ी चुन सकती है.
जहान्वी कपूर की ये सफेद रंग की शिमरी साड़ी भी किसी पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट है.आप चाहें तो इसे अपने अंदाज में कैरी कर सकती हैं, इसके साथ न्यूड शेड मेकअप काफी जंचेगी.आप चाहें तो इसके साथ हेवी इयररिंग पेयर कर सकती हैं.
रकुल प्रीत सिंह की सफेद रंग की चिकनकारी वर्क की साड़ी भी किसी पार्टी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे आप भी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ टीम अप कर सकती हैं. न्यूड ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगा कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
अलिया भट्ट की सफेद रंग की चंदेरी सिल्क आइवरी साड़ी भी काफी खूबसूरत है. इसपर किया गया गोल्डन वर्क बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है. किसी पार्टी फंक्शन में आप इस साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती है. आप चाहें तो बालों को खुला या बन बना कर हेवी झुमके के साथ टिमअप कर सकती है. ये पार्टी के लिए बिलकुल पर्फेक्ट लुक देगा
मलाइका अरोड़ा की ये सफेद साड़ी भी काफी खूबसूरत है,इसपर मोतियों की डिटेलिंग की गई है, शियर फैब्रिक की ये साड़ी काफी स्टनिंग लुक दे सकता है. किसी भी पार्टी या शादी के लिए आप इसे कैरी कर सकती हैं.