कुर्ती के नीचे अब चप्पल, सैंडल नहीं... पहनें ऐसे जूते! कंफर्टेबल भी और शानदार कूल लुक भी
जींस और कुर्ते के साथ सैंडल या फ्लैट के बजाय आप व्हाइट स्नीकर्स को स्टाइल कर सकते हैं.
कुर्ता प्लाजो सेट के साथ आप क्लासिक जुत्ती पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो हील वाले लोफर को स्टाइल करें.
अगर आप टिपिकल कुर्ती सेट के बजाए जम्पसूट स्टाइल कुर्ती पहन रही हैं, तो इसके साथ यह स्ट्रैपी सैंडल एक बढ़िया विकल्प है.
स्ट्रेट फिट कुर्ती और एंकल लेंथ पैंट के साथ कुछ नया स्टाइल करने की सोच रही हैं, तो इस तरह के लोफर्स को ट्राई करें.
वाइड लेग प्लाजो और कुर्ती के साथ स्टिलेटोज जुत्ती आपको बॉस लेडी लुक देने में मदद कर सकते हैं.
हालांकि, आप एक टिपिकल क्लासिक ट्रे़डिशनल लुक चाहती हैं, पैंट या चूड़ीदार सलवार और सूट के साछ कोल्हापुरी जुत्ती कभी फेल नहीं होती.
खुद ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक में कैरी करना चाहती हैं, तो प्लाजो या पैंट के साथ यह फ्लैट स्टिलेटोज शानदार दिखेंगे.