Sonam Kapoor: शादी से लेकर पार्टी तक.... गाउन का डिजाइन अगर ऐसा हो तो नजरे नहीं हटा पाएंगे लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ग्रीन गाउन में फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर @rheakapoor द्वारा शेयर की गई हैं.
आप भी इस तरह का ग्रीन गाउन किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए कैरी कर सकती हैं. विशेषकर इस विंटर सीजन में इस तरह का फुल स्लीव्स और फुल लेंथ गाउन आपके लिए परफेक्ट है. ये आपको ठंड से तो बचाएगा ही साथ ही एक प्यारा लुक भी देगा.
अपने फैशन सेंस से सभी को इंस्पायर करने वाली सोनम कपूर ने ग्रीन गाउन में शानदार फोटो शूट करवाया है. इस तरह का गाउन आप किसी फॉर्मल इवेंट के लिए भी पहन सकती हैं. ये आपको एक सिंपल और सोवर लुक देगा.
ग्रीन कलर के गाउन के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन इयररिंग्स और एक वाइट कलर का हैंडबैग कैरी किया हुआ है. सोनम कपूर ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है जो उन्हें एक फॉर्मल लुक दे रहा है. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक आईशैडो, ब्लैक कोहल, आईलैशेज पर मस्कारा, हल्की लिपस्टिक से अपने लुक को ग्लोरिफाई किया है.
कुशन पर लेटते हुए एक्ट्रेस ने एक यूनिक पोज कैमरे को दिया है.