वेडिंग फंक्शन में पहनना है कुछ स्टनिंग और क्लासी, तो सारा अली खान के इन इंडियन लुक से लें इंस्पिरेशन
सबसे पहले बात करते हैं सारा अली खान के साड़ी लुक की, जिसमें सारा गजब की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में इस तरह की प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्लीवलैस ब्लाउज और कानों में झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें.
शादी के दौरान चाहे दुल्हन हो, दुल्हन की बहन हो या उनकी सहेली हो इस तरीके का गोल्डन वर्क किया हुआ न्यूड शेड में लहंगा किसी के ऊपर भी बेहद खूबसूरत लगेगा. इसके साथ आप मोतियों का चोकर सेट पहने और रेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा करें.
कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह का ब्लैक क्रॉप टॉप और गोल्डन और ब्लैक कलर की प्रिंटेड स्कर्ट बहुत ही ग्लैमरस लुक आपको देगी. इसके साथ आप अपने बालों को कर्ल्स करके ओपन रखें और बोल्ड आई मेकअप करें.
लाल कलर का लहंगा चोली किसी भी शादी में आपके लुक को दूसरों से एकदम हटके और खूबसूरत दिखाएगा. आप इस तरीके का एल्बो स्लीव डीप नेक ब्लाउज रेड कलर की स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं और उसके साथ एक हैवी रेड कलर की चुन्नी पहनें. ज्वलेरी में केवल मांग टीका लगाएं और देखें कि आप कितनी खूबसूरत लगती हैं.
सारा अली खान के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप किसी वेडिंग रिसेप्शन या इंगेजमेंट पार्टी में इस तरीके का लुक ट्राई कर सकते हैं, जिसमें उन्होंने नेवी ब्लू शिमर वाला लहंगा कैरी किया है और डिफरेंट अंदाज में चुन्नी कैरी की हैं.
इस तरीके का गर्ल लुक भी शादी के किसी फंक्शन में बेहद स्टनिंग लगेगा. जिसमें सारा अली खान ने मैजेंटा कलर का लहंगा चोली पहना है. उसके साथ उन्होंने चुन्नी हाथों में डाली हुई है और उन्होंने डायमंड के नेकलेस के साथ एक बड़ी सी रिंग पहनी हैं.
अगर आप संगीत फंक्शन के लिए कुछ स्टनिंग ड्रेस की तलाश कर रहे हैं, तो इस तरह की रेड, ब्लू और व्हाइट मल्टी कलर लहंगा चोली एकदम परफेक्ट है. इसके साथ चोकर सेट पहनकर अपने लुक को आप कंप्लीट कर सकते हैं.