रेखा की ये सिल्क साड़िया रॉयल लुक क्रिएट करने के लिए है एकदम परफेक्ट...देखने के बाद आपकी नजरें नहीं हटेगी
रेखा की ये गोल्डन और ब्लैक कलर की कॉम्बिनेश वाली सिल्क साड़ी शादी या पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.प्लेन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर काफी एलिगेंट और रॉयल लुक दे रहा है.लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बोल्ड लिपस्टिक लगा सकती हैं.ऑफ व्हाइट कर की ये सिल्क साड़ी की फैबरिक बहुत ही हल्की है.बैज कलर का बॉर्डर साड़ी में जान डाल रहा है. ये साड़ी किसी को भी रॉयल लुक दे सकता है.
गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन वाली कांजीवरम साड़ी जो कोई भी देखेगा उसकी नजर ठहर जाएगी.आप इसे किसी पार्टी फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं.
गोल्डन रिच कलर की ये सिल्क साड़ी भी बहुत ही कमाल की है. इसकी डीटेलिंग के लिए सिर्फ तीन शब्द ही काफी है वो है सेंसुअल, क्लासी और ब्यूटीफुल
बैज रंग की ये सिल्क साड़ी भी बुहत ही अट्रेक्टिव औऱ एलिंगेट लग रहा है.किसी भी उम्र की महिला के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस होगी.
रॉयल लुक के लिए रेखा की ये गोल्ड कांजीवरम साड़ी को आप कॉपी कर सकती हैं.इसे आप फुल स्लीव के साथ पेयर कर सकती हैं.हालांकि ये साड़ियां काफी महंगी होती है आप चाहें तो इससे मिलती जुलती साड़ियां ले सकती हैं.