Rakshabandhan Outfits: इस रक्षाबंधन जरूर ट्राई करें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के ये खास आउटफिट
निकिता शर्मा | 07 Aug 2024 04:12 PM (IST)
1
इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम खान के आउटफिट ट्राई कर सकते हैं.
2
सारा और इब्राहिम हर आउटफिट में स्टाइलिश नजर आते हैं. ऐसे में आप इन दोनों भाई बहन के ये खास आउटफिट पहन सकते हैं.
3
इस रक्षाबंधन पर भाई इब्राहिम की तरह ब्लू कुर्ता पजामा पहन सकता है, तो वहीं बहनें रेड कलर का फ्रॉक पैंट पहन सकती है.
4
सारा अली खान और इब्राहिम की तरह दिखने के लिए भाई व्हाइट कुर्ते पजामे के साथ बहन ब्लू कलर का अनारकली सूट पहन सकती हैं.
5
सारा और इब्राहिम का ये आउटफिट भी आप दोनों भाई बहन ट्राई कर सकते हैं. इसे पहनने के बाद हर कोई आप दोनों की तारीफ करने लगेगा.
6
सारा और इब्राहिम का ये आउटफिट आपके रक्षाबंधन को खास और यादगार बना देगा. आप दोनों भाई बहन सारा और इब्राहिम का ये लुक ट्राई कर सकते हैं.