Priyanka Chopra Latest Photos: 'देसी गर्ल' का ऑटो राइड, पति संग ऐसी ड्रेस पहनकर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, खूब हो रही चर्चा
प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं ,इंडस्ट्री ने अपना नाम उन्होंने अपनी मेहनत से बनाया है.
प्रियंका और उनके पति निक जोनास हाल ही में मुंबई में एक ऑटो राइड पर गए थे जो कि प्रियंका के मुताबिक एक डेट नाईट थी जिसकी तस्वीर प्रियंका ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वायरल हो गई.
तस्वीरों में प्रियंका और निक एक दूसरे का हाथ पकड़े ऑटो में कैमरा के लिए पोज़ देते दिखे हैं.
प्रियंका तो कई बार ऑटो में बैठी होंगी स्टार बनने से पहले लेकिन निक का शायद यह पहला एक्सपीरियंस होगा जब वह ऑटो में बैठे होंगे, दोनों एकसाथ कितने खुश है यह तो तस्वीर साफ़ बयां कर रही है.
बात की जाए प्रियंका के इस ड्रेस की तो इन्होने जो ड्रेस पहनी है वह एक सारी से बनी हुई ड्रेस है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह ड्रेस 65 साल पुरानी सारी से बनी है, जिसको प्रियंका ने बेहद स्टाइलिश तरीके से पहना है