Natasa Stankovic: नताशा स्टैनकोविक के कूल और कम्फर्टेबल वैकेशन लुक्स, जिसे आप भी कर सकती हैं आसानी से रीक्रिएट
इस पिक में नताशा सुपर कम्फर्टेबल होने के साथ ही सुपर हॉट दिख रही हैं, क्योंकि उन्होंने व्हाइट कार्गो पैंट के साथ फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप कैरी किया है.
नताशा ने इस दौरान ग्लैम लुक पाने के लिए बॉडी फिटेड ड्रेस को कैरी किया है, जिसमें फ्रंट स्लिट के साथ बटन्स दिए गए हैं. साथ में ब्लैक सनग्लासेज उनके लुक को पूरा कर रहा है.
डेनिम कैजुअल लुक चाहती हैं, तो नताशा की इस रिप्ड जीन्स और कैजुअल स्ट्राइप टी-शर्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
अगर आपको धूप से बचने के लिए कुछ स्टाइलिश चाहिए, तो आप भी इस तरह के स्पैगेटी टॉप को वाइड लेग पैंट और स्ट्राइप्स वाली शर्ट के साथ स्टाइल करें.
नताशा का यह लुक बेहद सिंपल और अतरंगी, जिसमें वह कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही हैं. लूट प्लाजो पैंट्स के साथ शिफॉट शर्ट एक बढ़िया विकल्प है.
वहीं, अगर आप इंस्टा वर्दी पिक्स चाहती हैं, तो सफेद रंग के इस मिनी ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें, जिसे गर्मियों में आप भी नताशा की तरह धूप से बचने के लिए स्टाइल कर सकती हैं.