मुलतानी मिट्टी में ये 5 चीज़ मिलाकर बनाएं फेस पैक, पार्लर जैसा मिलेगा ग्लो
अंडा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी फायदेमंद है. अंडे का सफेद भाग स्किन के लिए फायदेमंद होता है, जिन लोगों को फाइन लाइंस और एजिंग के लक्षण है उन्हें यह फेस मास्क लगाने चाहिए.
मुल्तानी मिट्टी को जब बादाम और दूध के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाया जाता है तो यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक देता है.
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का जूस एक बढ़िया फेस पैक है. ये बहुत अच्छा एक्सफोलिएंट है इससे आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी और इस स्पॉट फ्री होगी.
जिन लोगों को टैनिंग और ब्लैक स्पॉट की समस्या है,उनके लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक सबसे बेस्ट है. इससे त्वचा की खोई हुई चमक वापस आ सकती है. ये स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस बहुत ही सिंपल और फायदेमंद है. ये त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. एक्ने प्रॉब्लम को भी दूर करता है. पीएच बैलेंस को संतुलित करने में मदद करता है.