खुशबू के अलावा इन चीजों में भी डिओडरेंट करता है जोरदार काम, बस ऐसे करना होगा यूज
अक्सर मच्छर के काटने के बाद आप उस जगह पर लगातार खुजली करते रहते हैं, इस वजह से कभी कभी वहां पर दर्द भी होने लगता है, ऐसे में जहां पर मच्छर ने काटा है उस जगह पर थोड़ा सा डियो लगाने से खुजली और दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.
अक्सर पसीने की वजह से बाल गर्दन या पीठ पर चिपक जाते हैं, लेकिन इससे बचने के लिए आप उस एरिया में थोड़ा डिओडोरेंट लगाएंगी,तो पसीने की वजह से बाल पीठ पर नहीं चिपकेंगे.
पैर से अगर बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है, तो इंस्टेंट आप डिओडरेंट पैर पर स्प्रे करके शर्मिंदगी से बच सकते हैं.
अगर आपकी नाक का ऊपरी हिस्सा ऑयली है, तो पसीने से बचने के लिए उस जगह पर थोड़ा सा डिओडरेंट लगा लें, इससे पसीना काम आएगा.
अक्सर मेकअप करने के बाद चीन, फॉरहेड और नाक के ऊपर के एरिया पर पसीना आने लगता है, और वो एरिया अलग सा दिखाई देने लगता है,ऐसे में इस जगह पर आप डिओडरेंट लगाएंगी तो मेकअप मेंटेन रहेगा.
अगली बार जब आप खुद को घर पर मैनीक्योर करने के मूड में हों, लेकिन हाथ में नेल पॉलिश रिमूवर न हो, तो नेल कलर को तुरंत हटाने के लिए डिओडरेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें.सबसे पहले, अपने नाखूनों को गर्म पानी में भिगोएँ और फिर कॉटन बॉल या टिश्यू के मुड़े हुए टुकड़े पर डिओडोरेंट के कुछ छिड़काव करें. डिओडोरेंट को अपने नाखूनों पर रगड़ें और पॉलिश हटा दें.