अब गया डोरी वाले ब्लाउज का फैशन, ये डिजाइन्स हैं ट्रेंड में... आप भी देख लीजिए
एबीपी लाइव | 03 Mar 2024 07:47 PM (IST)
1
इस ब्लाउज में डोरी का सपोर्ट देने के बजाय साइड हुक्स दिए गए हैं.
2
इस ब्लाउज में डोरी नहीं है, इसके बजाय मटर शेप के बटन दिए गए हैं.
3
इस ब्लाउज में डोरी के बजाय बो अटैच किया गया है, जिससे ये लुक काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है.
4
इस ब्लाउज में डोरी के बजाय स्ट्रिप दी गई है, जिससे सपोर्ट भी है और स्टाइलिश लुक भी.
5
आजकल डीप नेक के बजाय ऐसे बंद गले वाले ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं.
6
डोरी वाले ब्लाउज के बजाय इस तरह के बोट नेक ब्लाउज भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.