Latest Earrings: झुमकों पर अटक जाएगी नज़र, करवा चौथ पर लहंगा, साड़ी और सूट पर लगेंगे बेहद खूबसूरत
साड़ी हो या लहंगा ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देते हैं. आजकल लोग कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनते हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. करवा चौथ पर आप इस तरह के ईयररिंग्स पहनें.
आजकल कलरफुल झुमके, फेदर स्टाइल के बाले और लेयरर्ड झुमकी काफी फैशन में हैं. आप इन्हें सूट, साड़ी या लहंगा किसी पर भी पहन सकते हैं.
बड़ी सी झुमकी आपकी ड्रेस और लुक को और आकर्षक बना देंगी. आप इन्हें लहंगा या साड़ी के साथ ट्राई करें.
बाले तो एवरग्रीन फैशन में रहते हैं खासतौर से एथनिक ड्रेस पर बाले बहुत सुंदर लगते हैं. आप इन्हें किसी भी ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं.
मांग टीका के साथ इस तरह के झाले वाले ईयररिंग्स भी बहुत अच्छा लुक देते हैं. ये भले ही फैशन में थोड़े पुराने हों, लेकिन साड़ी और लहंगे पर ग्रेसफुल लगते हैं.
आजकल हैंगिंग ईयररिंग्स भी काफी फैशन में है. ये आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकते हैं. इन्हें आप सूट या साड़ी पर पहनें.
थ्रेड यानि धागे वाले ईयररिंग्स आपको आसानी से मिल जाएंगे. ये दिखने में बहुत सुंदर और ब्राइट लगते हैं. साड़ी और सूट पर इस तरह के ईयररिंग्स ज्यादा सुदंर लगते हैं.