Bikini And Monokini: क्या होता है बिकनी और मोनोकिनी में अंतर? बहुत कम लोग जानते हैं ये फर्क
पेरिस की एक मॉडल 'मिशेलिन बर्नार्डिनी' ने सबसे पहले एक फैशन शो में बिकिनी को पहना था जिसके बाद से यह ट्रेंड में आ गया है. बिकिनी कई तरीके के होते हैं , मोनोकिनी भी एक तरीके की बिकिनी ही है.
बिकिनी एक तरीके का स्विमसूट होता है जिसे महिलाएं बीच पर या फिर स्विमिंग पूल में पहनकर जाती हैं. इसे देखने में आकर्षक बनाया जाता है क्यूंकि इसके ऊपर महिलाएं और कुछ भी नहीं पहनती हैं.
यह एक टू पीस स्विम वियर होता है जिसे आप स्विमिंग पूल या फिर समुद्र किनारे बीच पर लड़कियों को पहन देख सकते हैं.
या फिर आप ऐसा भी कह सकते हैं कि बिकिनी ब्रा और पैंटी का सेट होता है.
जहाँ बिकिनी टू पीस की होती है वही मोनोकिनी वन पीस स्विम वियर होती है.
यह एक बॉडीफिट स्विम वियर है जिसमे बीच के हिस्से में कुछ डिज़ाइन बना होता है.
बिकिनी को आजकल दुनिया भर में पसंद किया जाता है , इसमें कई सारे वैरायटी और कलर मार्किट में मौजूद हैं.