आंखों को सुंदर बनाने के लिए आप भी लगाती हैं मसकरा तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आंखों को हो सकता है ये नुकसान
अगर मस्कारा का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाए तो इससे आंखों में एलर्जी होने का खतरा रहता है, ऐसे में अगर आप मस्कारा यूज कर रही है तो इसे समय से हटाना ना भूलें.
आंखों में मस्कारा लगाती है तो इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है दरअसल इसमें केमिकल का इस्तेमाल होता है अगर यह केमिकल आंखों में चला जाए तो आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है
बहुत से लोगों को पलकों पर मस्कारा लगाने के बाद आंखों में खुजली की समस्या होने लगती है ऐसा होने पर इसे तुरंत ही रिमूव कर लें, नहीं तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है
मस्कारा लगाने से आपकी पलके घनी दिखती है लेकिन यह आपकी पलकों के झड़ने और पतली होने का भी कारण बन सकती है,तो इससे बचने के लिए आप पहले पलकों को नरीश करें आप कैस्टर ऑयल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल करें, इससे आपके पलकों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनता है, जिससे पलकों को मस्करा से कोई नुकसान नहीं होता
मस्कारा लगाने से आंखों से पानी आने की समस्या भी हो सकती है, ऐसे में से बहुत सावधानी से इस्तेमाल करें, कोशिश करें कि मस्करा लगाते वक्त मस्कारा का जरा भी कतरा आपकी आंखों में ना जाए.
बहुत बार ऐसा होता है कि मस्कारा लगाने से कुछ लोगों की आंखों में लालिमा आ जाती है जिससे जलन और खुजली होने लगती है ऐसे लोगों को मस्कारा लगाने से अवॉइड करना चाहिए.
कोशिश करें कि अच्छे ब्रांड का ही मस्कारा लगाएं और अगर मस्कारा लंबे वक्त से रखा है तो उसे यूज ना करें इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.