कोई महंगी ट्रीटमेंट नहीं... सिर्फ हल्दी लगाने से ही ठीक हो सकती है स्किन की ये समस्या, आप भी कीजिए ट्राई
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप हल्दी पाउडर में गुलाब जल और बेसन मिलाकर लगा सकते हैं, इसके अलावा हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर लगा सकते हैं इससे स्किन चमक उठेगी.
अगर त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी और इन्फेक्शन की समस्या हो गई है तो भी हल्दी का इस्तेमाल इसमें राहत पहुंचा सकता है, जैसा कि हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, इस वजह से यह इस समस्या में फायदेमंद होगा.
स्किन पर किसी तरह का रैशेज हो गया है तो आप हल्दी के पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं इससे आराम मिलेगा.
रूखी त्वचा में भी हल्दी जान डाल सकती है, हल्दी के फेस पैक लगा के त्वचा को आप नरिश कर सकती हैं, इससे त्वचा खिल उठेगी.
हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के डेड सेल को हटाकर नेचुरल ग्लो देने का काम करते हैं
हल्दी में एंटी फंगल गुण होते हैं जो पिंपल जैसी समस्याओं से राहत देने का काम करते हैं, पिंपल से आराम पाना है तो भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं
चोट और घाव के निशान को कम करने में भी हल्दी मददगार है हल्दी के उपयोग से पुराने दाग धब्बों को भी नियमित इस्तेमाल से कम किया जा सकता है.
अगर त्वचा ऑयली है आपकी, तो रोजाना सोने से पहले चेहरे पर हल्दी लगाएं और अगली सुबह धो लें इससे सीबम प्रोडक्शन कम होगा.