Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चाहती हैं सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक, यह लहंगा का कलर जरूर करें ट्राई
एबीपी लाइव | 20 Oct 2024 10:59 AM (IST)
1
इस तरह के लहंगे को आप मार्केट या ऑनलाइन 2-3 हजार में खरीद सकते हैं. इसके साथ हेवी मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.
2
यह लंहगा देखने में भले ही हैवी लुक दे रहा है लेकिन अगर इसे आप कम ज्वैलरी के साथ कैरी करेंगे तो यह आप पर बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा.
3
येलो रंग का यह लहंगा आपको मार्केट में आराम से 2-3 हजार के बीच में मिल जाएगा. इसके ऊपर आप अच्छी ज्वैलरी के साथ इसे डिजाइन कर सकते हैं.
4
ब्लू-पिंक और येलो मल्टी कलर लहंगा आप इसे आराम से इस करवा चौथ अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी
5
लहेरिया प्रिंट कभी भी ऑफ फैशन नहीं हो सकता है. लहेरिया प्रिंट के इस लहंगे को आप अपने करवा चौथ का हिस्सा बना सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.