Jacqueline Fernandez : है दिन की शादी तो ये लहंगा डिजाइन है एकदम परफेक्ट, जैकलीन के लुक से लें इंस्पिरेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को तो आप सभी जानते ही हैं. लंबे समय से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी लेकिन, एक बार फिर जैकलिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और समय-समय पर अपने फैंस के लिए नई नई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
पूजा हेगडे, जैकलिन फर्नांडिस और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस बीच एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक प्रमोशन इवेंट के दौरान जैकलिन पर्ल ग्रे लहंगे में नजर आई जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं.
एक्ट्रेस ने पर्ल ग्रे कलर का लहंगा पहना हुआ है. लहंगे के साथ उन्होंने प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है. यह ब्लाउज फुल स्लीव्स है जिसकी हथेलियों पर तो सेक्विन कढ़ाई की गई है.
जैकलिन ने अपने लुक को सिल्वर हूप इयररिंग्स, मैचिंग स्लीक रिंग्स, एक ब्रेसलेट और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है. आप भी इस तरह का लहंगा अपने वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
विशेषकर अगर आपकी शादी दिन के समय होने वाली है तो यह लहंगा दिन के उजाले में बेहद खूबसूरत लगने वाला है. लहंगे पर की गई कढ़ाई धूप की किरणों में जबरदस्त चमकेगी और आपको एक यूनिक लुक देगी. फ्लोरल डिजाइन वाले लहंगे दिन की शादियों के लिए एक अच्छा विकल्प हैं.
बात करें एक्ट्रेस के मेकअप की तो उन्होंने ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, ग्लॉसी न्यूड मौवे लिप शेड, ब्लश्ड गाल, एक प्यारी बिंदी, बीमिंग हाइलाइटर, डार्क आईब्रो और लैशेस पर मस्कारा चुना है.