Winter Hacks: अपने लेदर जैकेट की देखभाल ऐसे करें ताकि लंबे समय तक ब्रैंड न्यू दिखे
लेदर के जैकेट काफी महंगे मिलते हैं और उन्हें खास देखभाल की जरूरत है.ताकि वह काफी टाइम तक चल सकें. सर्दियों में लेदर की जैकेट पहनना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ठंड नहीं लगती है और काफी स्टाइलिश भी दिखता है.
लेदर के जैकेट को अच्छे से रखने के लिए हम आपको आज विंटर हैक्स बता रहे हैं. सर्दियों में होने वाली बारिश या बर्फबारी के दौरान लेदर की जैकेट पहनने से बचें क्योंकि इससे इसके लुक और फील को नुकसान होना तय है.अगर ये गलती से भीग जाता है, तो घर आते ही इसे आप अच्छी तरह से सुखा लें.लेदर की जैकेट को कभी भी धूप में न सुखाएं क्योंकि रंग फीका पड़ सकता है. अगर लेदर की जैकेट को सुखाना है तो आप इसे हवादार रूम में रख दें.
लेदर जैकेट को किसी भी कीमत पर वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए. वाशिंग मशीन में धोने से इसका लुक खराब हो जाएगा. अगर आपका मन कर रहा है हाथ से न धोकर वॉशिंग मशीन में धोने का तो इसे हार्ड पर नहीं बल्कि सॉफ्ट पर कर धोएं.
कपड़ों को सीधा करने के लिए हम आयरनिंग करते हैं लेकिन कभी भी आप अपने लेदर के जैकेट पर आयरन न करवाएं. आयरनिंग से आपका जैकेट खराब हो जाएगा.