Oily Scalp : ऑयली स्किन से बाल हो सकते हैं बेजान, इन उपायों से पाएं राहत
बालों में अतिरिक्त तेल की वजह से बाल काफी ज्यादा चिपचिपे और खराब लगते हैं. इसके अलावा ऑयली स्कैल्प के कारण आपको फंगल की परेशानी भी होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही यह डैंड्रफ का कारण भी बन सकता है. इन परेशानियों को दूर रखने के लिए आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं ऑयली स्कैल्प से राहत पाने के उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
ऑयली स्कैल्प की परेशानी से बचने के लिए हमेशा अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें (Photo - Freepik)
ऑयली स्कैल्प की परेशानी को दूर करने के लिए शैंपू के साथ टी ट्री ऑयल मिक्स करें. (Photo - Freepik)
बालों को अच्छे से धोएं. जल्दबाजी में बाल न धोएं. इससे आपके स्कैल्प में तेल लगा रह सकता है. जिसकी वजह से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं. (Photo - Freepik)
बाहर जाने से पहले सिर पर हमेशा कैप या फिर हेलमेट पहनें. इससे बालों में अतिरिक्त ऑयल जमा नहीं होंगे. (Photo - Freepik)
ग्रीन टी हेयर पैक लगाने से ऑयली स्कैल्प की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
स्कैल्प पर एलोवेरा लगाने से ऑयली स्कैल्प की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)