Hair Care Tips: बालों से अंडे की बदबू को चुटकियों में करें कम, अपनाएं ये घरेलू उपाय
बालों में अंडा लगाने के बाद इसकी काफी तेज गंध आती है, जिसके कारण आप बाहर जाने से परहेज करते हैं. अगर आपके बालों से भी ठंडा लगाने के बाद बदबू आ रही है, तो इस आप चुटकियों में कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
बालों से अंडे की बदबू कम ककने के लिए बालों में दालचीनी और दही से तैयार हेयर मास्क लगाएं. इससे अंडे की बदबू तुरंत कम हो सकती है. (Photo - Freepik)
शहद औक केले से तैयार हेयर मास्क बालों में लगाने से बदबू को कम किया जा सकता है. (Photo - Freepik)
बालों से अंडे की बदबू कम करने के लिए नींबू का रस लगाएं. इसका असर आपको कुछ ही मिनटों में दिखेगा.(Photo - Freepik)
संतरे का जूस भी अंडे की बदबू को कम करने में असरदार है. (Photo - Freepik)
सिर से अंडे की बदबू कम करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. (Photo - Freepik)
सेब का सिरका पानी में मिक्स करके बालों को धोएं. इससे अंडे की बदबू दूर होगी. (Photo - Freepik)