Saree Look: करीना से लेकर कैटरीना तक जब लाल रंग की साड़ी में दिलकश लगीं बॉलीवुड की हसीनाएं, आप भी ये लुक कर सकती हैं रीक्रिएट
जाह्नवी कपूर का यह रेड साड़ी लुक खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने डीप नेक स्लीवलैस ब्लाउज के साथ खूबसूरत से बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी पहनी थी. साथ ही नो मेकअप लुक के करके उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला रखा था.
आजकल टिशू की साड़ी का ट्रेंड बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप जेनेलिया देशमुख से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की लाल रंग की ट्रांसपेरेंट टिशू की साड़ी कैरी कर सकते हैं और इसके साथ आप बड़े-बड़े झुमके बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं.
कैटरीना कैफ का ये रेड साड़ी लुक आप किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं. जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे प्रिंट्स वाली रेड कलर की साड़ी पहनी है और उसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज और कानों में बड़े-बड़े ग्रीन कलर के इयररिंग्स कैरी किए हैं.
काजोल का यह रेड साड़ी लुक भी आप किसी भी शादी या रिसेप्शन में ट्राई कर सकते हैं. जिसमें उन्होंने स्टोन वर्क वाली खूबसूरत सी रेड कलर की साड़ी स्लीवलैस ब्लाउज के साथ कैरी की है और उसके साथ मोतियों वाला चोकर सेट पहना है.
अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में ग्लैमरस रेड कलर की साड़ी पहनना चाहते हैं, तो अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप फ्रिल वाली रेड कलर की साड़ी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं, तो आप इस तरह की लाल रंग की बनारसी साड़ी कैरी कर सकते हैं, इसके साथ हैवी ज्वेलरी बालों में जुड़ा और भरी हुई मांग बेहद ही खूबसूरत लगेगी.