Summer Traditional Outfit: गर्मियों में पहनना चाहती हैं आरामदायक ट्रेडिशनल ड्रेस, तो यहां से लें आइडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को हाल ही में संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में देखा गया था और उन्होंने अपनी शानदार अदाओं से सीरीज पर राज किया और अपने शाही आउटफिट से सभी का ध्यान आकर्षित किया. आइए उनके कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
इस तस्वीर में सोनाक्षी ने फॉर्मल और ट्रेडिशनल का एक अनोखा मेल फैंस के सामने पेश किया है. घेरदार गरारे के साथ मिरर वर्क वाले इसे एम्बेलिश्ड कोट के साथ उनका देसी लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है.
एक्ट्रेस ने इस दौरान एक कम्फी और खूबसूरत काफ्तान पहन रखा है, जो गर्मियों के दिनों के लिए एक बेस्ट विकल्प है.
टील ब्लू कलर के इस वेल्वेट सलवार सूट में सोनाक्षी सिन्हा एक कश्मीरी वाइब दे रही हैं. साथ में उन्होंने मैचिंग कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा भी कैरी किया है.
अगर घर में कोई फंक्शन है या किसी शादी में गेस्ट बनकर जाना है, तो उसके लिए यह ब्लैक अनारकली सूट और हेवी दुपट्टा परफेक्ट ऑप्शन है.
पर्पल कलर के इस काफ्तान कुर्ते और कम्फर्टेबल प्लाजो में सोनाक्षी परफेक्ट समर वाइब दे रही हैं.