रिपब्लिक डे पर कुछ एथनिक पहनना है तो इन हसीनाओं से लीजिए इंस्पिरेशन
सारा अली खान का ये सफेद कॉटन का सूट इस मौके के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.सूट पर लेस की डिटेलिंग है. कॉटन का शानदार दुपट्टा है इस पर भी लेस की डिटेलिंग है. कानों में मैचिंग इयररिंग है. ऑफिस हो या कहीं घूम जाना हो, ये लुक एकदम सिंपल होने के साथ परफेक्ट है .
कीर्ति सेनन अपने एथनिक लुक के लिए जानी जाती हैं. कीर्ति का ये नियॉन ग्रीन शरारा भी इस ओकेजन के लिए परफेक्ट है. शरारा पर सिल्वर वर्क के साथ ब्राइट पिंक का कॉन्बिनेशन है जो इसे और भी ज्यादा क्लासी और एलिगेंट बना रहा है.
आलिया का ऑफ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता लुक गणतंत्र दिवस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसके साथ आलिया ने सफेद रंग का प्लाजो कैरी किया है, जो बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रहा है.
तिरंगे के रंग में मेल खाती कियारा आडवाणी की नेट एंब्रॉयडरी वाली साड़ी भी इस मौके के लिए एकदम परफेक्ट है. कियारा ने इस के साथ स्लीवलैस ब्लाउज पेयर किया है, आप चाहे तो फुल स्लीव वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
तारा सुतारिया का ये कलरफुल सूट भी एकदम क्लासी और जबरदस्त लग रहा है.गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑफिस में आप इस तरह की आउटफिट कैरी कर सकती हैं.
ऑफिस के फंक्शन या किसी इवेंट में शामिल होने वाली है तो आप सपना चौधरी की तरह तिरंगा साड़ी पहन सकती है. ट्राई कलर की साड़ी इस त्यौहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप को सबसे यूनिक लुक मिल सकता है.
26जनवरी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में है तो तारा सुतारिया का यह चिकनकारी का सूट एकदम परफेक्ट है इस खास मौके के लिए आप सिर से लेकर पैर तक सफेद रंग की चिकनकारी सूट से खुद को स्टाइल कर सकती हैं.