एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Fashion Ka Funda: कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये स्कर्ट, कम्फर्टेबल के साथ देगा स्टाइलिश लुक
College Outfit Ideas And Tips:आज हम आपको स्पेशली स्कर्ट के अलग अलग वैरायटी के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने कॉलेज में कैरी कर सकती हैं. आइए जानें कॉलेज के लिए स्कर्ट के स्टाइलिंग टिप्स को.
कॉलेज लड़कियां करें ये स्कर्ट स्टाइल
1/7

कॉलेज अब स्टार्ट होने वाले हैं. लड़कियों की टेंशन बढ़ने वाली है कि वह किस तरह के स्टाइल स्टेटमेंट को फॉलो करें कि उसमें कर्म्फेटेबल तो दिखें ही साथ ही स्टाइलिश भी लगें. आज हम आपको कुछ स्कर्ट से जुड़े हैक्स के बारे में बताने आए हैं, जिससे आपकी यह टेंशन दूर हो जाएगी.
2/7

जी हां, आज हम आपको स्पेशली स्कर्ट के अलग अलग वैरायटी के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने कॉलेज में कैरी कर सकती हैं. आइए जानें कॉलेज के लिए स्कर्ट के स्टाइलिंग टिप्स को.
3/7

टी लेंथ स्कर्ट एलीगेंट लुक के लिए टी लेंथ स्कर्ट सबसे बेस्ट रहेगा. यह स्कर्ट घुटनों से नीचे पर एंकल से अप रहती है. आप इसे टी शर्ट या किसी भी मैचिंग कर के टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं.
4/7

हाई वेस्ट स्कर्ट हाई वेस्ट स्कर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है. इसके साथ आप क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं.
5/7

डेनिम स्कर्ट डेनिम स्कर्ट की यह खास बात है कि यह कभी भी पुरानी नहीं पड़ती. इसका फैशन हमेशा रहता है. आप इसके साथ फ्री हो कर टॉप, टीशर्ट या फिर शर्ट को कैरी कर सकती हैं.
6/7

लॉन्ग स्कर्ट लॉन्ग स्कर्ट में आप कम्फर्टेबल महसूस करती हैं तो आप इसे लॉन्ग शर्ट या फिर टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप पुरानी स्टाइल की लॉन्ग इयरिंरंग्स कैरी करेंगी तो बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी.
7/7

प्लैटेड स्कर्ट यह प्लैटेड स्कर्ट काफी फ्रिल वाली होती हैं. आप इसे सिंगल कलर में कैरी कर रही हैं तो टॉप कलरफूल सिलेक्ट कर सकती हैं.
Published at : 15 Sep 2022 06:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























