दुल्हन की खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद, इन ट्रेंडी माथा पट्टी से लुक को करें कंप्लीट
राजस्थानी ज्वेलरी हमेशा से ही दुल्हन की पसंद रही है यह न केवल दिखने में अच्छी लगती है बल्कि बहुत ही रॉयल लुक देती है. ऐसे में बोरला माथा पट्टी आपके लिए बिल्कुल बेस्ट होगी.
मल्टी लेयर माथा पट्टी का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है. अगर थोड़े भारी-भरकम माथा पट्टी पहनना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही परफेक्ट चॉइस है. यह आपको एक एलिगेंट लुक देती है.
चेन स्ट्रिंग माथा पट्टी भी आजकल खूब जोर शोर से चला हुआ है. आपको ये बहुत ही यूनिक और सिंपल लुक देती है. बाजार में आपको एक से बढ़कर एक चेन स्ट्रिंग वाली माथा पट्टी मिल जाएगी.
ट्रेडिशनल माथा पट्टी की बात आती है तो साउथ इंडियन माथा पट्टी डिजाइन ज्वेलरी, ब्राइड के लिए परफेक्ट चॉइस होगी. ये आपको एंटीक और काफी हटके लुक देगी.
अगर आप अपना ब्राइडल लुक सिंपल रखना चाहती हैं और इसके लिए बहुत ही हल्का माथा पट्टी की तलाश में है तो लाइट कुंदन से बनी ये माथा पट्टी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसके साथ आप चाहे तो खुले बाल रख सकती हैं.
हेड बैंड माथा पट्टी सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है. बाजार में एक से बढ़कर एक हेडबैंड माथा पट्टी है. इससे आपका पूरा माथा सजा हुआ, पट्टी से ढका हुआ नजर आता है, दुल्हन के लिए तो ये बहुत ही खूबसूरत चॉइस होगी.गोल्ड कॉपर, सिल्वर कलर की माथापट्टी आपको बाजार में मिल जाएगी