Bridal Chooda: शादी पर जरूर ट्राई करें ये 5 लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन, दुल्हन की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
एबीपी लाइव | 12 Jun 2024 01:21 PM (IST)
1
शादी हर लड़की के जीवन का सबसे सुनहरा पल होता है, ऐसे में लड़कियां पहले से प्लानिंग शुरू कर देती हैं.
2
शादी के लिए दुल्हन लहंगा और ज्वैलरी के साथ पूरे श्रृंगार का सामान खरीदता है ऐसे में आप इन चूड़ों को ट्राई कर सकती हैं.
3
शादी के लिए दुल्हन कुंदन ब्राइडल चूड़ा खरीद सकती है. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
4
आप पंजाबी चूड़ा भी ट्राई कर सकती है. यह कई चूड़ियों को मिलाकर बनाया जाता है, जो काफी खूबसूरत होता है.
5
आजकल कई लड़कियां राजस्थानी चूड़ा पहनना पसंद करती हैं, अब आप लहंगे के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं.
6
आप कलीरे झूमर डिजाइन के चूड़े भी पहन सकती है. यह ब्राइडल लुक के लिए काफी फेमस है.