एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Radhika Merchant Look: मामेरू रस्म में दिखा राधिका का खूबसूरत अंदाज, आप भी ट्राई कर सकती हैं ऐसा लहंगा
Radhika Merchant Look: अगर आप भी अपनी शादी के लिए खूबसूरत लहंगा खरीदना चाहती है तो राधिका मरचेंट का ये लहंगा वाला लुक ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी.
अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए आप राधिका मर्चेंट के इस लहंगे वाले लुक को ट्राई कर सकती हैं.
1/6

अगर आपकी शादी भी कुछ महीनों में होने वाली है तो आप राधिका मर्चेंट का यह लहंगा वाला लुक ट्राई कर सकती हैं.
2/6

शादी में खूबसूरत और हटके दिखाने के लिए आप बांधनी लहंगा पहन सकती हैं. इसे राधिका ने मामेरू फंक्शन में पहना था.
3/6

आप इस लहंगे के साथ सिल्क स्टाइल में चोटी को गूंथकर बांध सकती हैं.
4/6

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप आर्टिफिशियल गहने पहन सकती हैं.
5/6

बांधनी लहंगे के साथ आप गले में चोकर सेट स्टाइल का हार पहन सकती हैं. गोल्डन कलर के झुमके भी इस लहंगे पर अच्छे लगेंगे.
6/6

इन सबके अलावा आप लहंगे से मैच करती हुई बैंगल्स भी अपने हाथों में डाल सकती हैं. इस लहंगे पर आप फ्लैट जूती वियर कर सकती हैं.
Published at : 04 Jul 2024 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
बॉलीवुड
दिल्ली NCR


























