Raksha Bandhan 2023 Saree Look: रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाइलिश तो जरूर ट्राई करें ये फ्लोरल साड़ी लुक
ABP Live | 11 Aug 2023 06:45 PM (IST)
1
रक्षाबंधन के दिन पहले ढेर सारी तैयारियों के बीच खुद के लुक को लेकर भी काफी कंसर्न रहती हैं. इस बार आप ये फ्लोरल साड़ी का लुक इस रक्षाबंधन ले सकती हैं.
2
अगर आप फ्लोरल प्रिंट में बड़े फ्लावर वाली साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की लाइट शेड की साड़ी पहन सकती हैं जिस पर बड़े-बड़े गुलाबी रंग के फ्लावर बने हैं.
3
अगर इस बार आप वाइब्रेंट लुक लेना चाहती हैं तो इस फ्लोरल वाइब्रेंट साड़ी का लुक ले सकती हैं, ये दिखने में मल्टीकलर होती है और ये आपको कलरफुल फील देगी.
4
अगर आप सिंपल लुक लेना चाहती हैं तो ये वाइट कलर की फ्लोरल साड़ी लुक ले सकती हैं इसके साथ स्टेप ब्लाउज काफी स्टाइलिश और कूल लगेगा.
5
सिंपल में अगर इस बार वाइट पहनने का मन न हो तो इस बार आप न्यूड शेड की साड़ी का लुक ले सकती हैं. न्यूड शेड में बड़े गुलाबी रंग के फ्लावर काफी जचेंगे.