Easy Breezy Summer Look: गर्मियों के लिए आरामदायक अनारकली सूट चाहती हैं, तो अदिति राव हैदरी के इस लुक से ले सकती हैं टिप्स
एबीपी लाइव | 27 Apr 2024 10:11 PM (IST)
1
समर सीजन पेस्टल और लाइट शेड को पहनने की डिमांड करते हैं. लाइट कलर न केवल देखने में अट्रैक्ट करते हैं बल्कि शरीर को भी ठंडा रखते हैं.
2
ट्रेडिशनल लुक्स के लिए जानी जाने वाली अदिति राव हैदरी ने बेबी पिंक कलर की खूबसूरत अनारकली सूट में समर वाइब दिया.
3
इस बेबी पिंक कलर की सूट पर छोटी-छोटी बूटियां दी गई हैं, जिसके साथ सूट और दुपट्टे पर खूबसूरत बॉर्डर दी गई है.
4
इस एलिगेंट सूट के साथ अदिति ने कानों में बड़े साइज के ईयरिंग्स पहनकर खुद को एक्सेसराइज किया.
5
वहीं, मेकअप के लिए उन्होंने ड्यूई बेस, थिक आईब्रो, लाइट कलर की आईशैडो, पलकों पर मस्कारा के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी कैरी किया.
6
हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने बालों को कर्ल करके साथ ही मिडिल पार्टिंग करके खुला छोड़ दिया.