Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Outfits: हर बार करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने रॉयल आउटफिट से किया फैंस को इम्प्रेस
सफेद रंग के मैचिंग आउटफिट में करीना कपूर और सैफ अली खान बहुत ही शानदार लग रहे थे. जहां करीना ने डिज़ाइनर अनीता डोंगरा का लहंगा चुना, वहीं सैफ भी अपनी सफेद शेरवानी में बेबो को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे हैं.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी पटौदी परिवार के लिए स्टाइलिश दिखने का एक और मौका था. सैफ ने हमेशा की तरह एक क्लासिक सफेद शेरवानी चुनी, जबकि करीना ने गुलाबी ट्यूल साड़ी में महफिल लूटी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में सैफ अली खान ने एक काले रंग के बंदगला सूट पहना जबकि करीना ने एक बैकलेस गाउन का चुनाव किया. दोनों के आउटफिट काफी रॉयल थे.
व्हाइट-कॉलर किसी भी पार्टी के लिए सही विकल्प साबिक होता है और ये बात सैफ अली खान बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इस सफेद सूट में सैफ कई लड़कियों को अपना दीवाना बना रहे हैं जबकि करीना अपने ब्लू गाउन में फैंस का दिल चुराने में कामयाब रहीं.
किसी पार्टी और इवेंट के अलावा ये प्यारा कपल छुट्टियां मनाने के लिए भी बेहतरीन आउटफिट का चुनाव करता है. अपने कैजुअल आउटफिट के साथ करीना और सैफ लुक को सिंपल रखते हैं.