सर्दियों में उबले हुए सिंघाड़े खाने से शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
अस्थमा से पीड़ित लोगों को सिंघाड़े का सेवन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. सिंघाड़े में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
जिन लोगों का वजन अधिक है, उनके लिए उबले सिंघाड़े बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सिंघाड़े में कम कैलोरी और उच्च फाइबर होता है जो पेट को भरा रखता है और भूख कम करता है. इसके साथ ही सिंघाड़े में पानी की मात्रा अधिक होने से यह शरीर से अतिरिक्त पानी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है.
सिंघाड़े में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो हमारी हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है. कैल्शियम की कमी से हड्डियों का कमजोर होना हो सकती है.
उबले हुए सिंघाड़े में पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बीपी को कम करने में मदद कर हैं. रोजाना उबले सिंघाड़े खाने से रक्तचाप कंट्रोल में रहता है.
सिंघाड़ा महिलाओं की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. गर्भावस्था के दौरान सिंघाड़े का सेवन करने से गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.