जल्दी- जल्दी खाना खाने की गलती न करें, पड़ सकते हैं बीमार
आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में हम में से अधिकांश लोग जल्दबाजी में खाना खाने की आदत डाल चुके हैं. चाहे वो ऑफिस की भागदौड़ हो या फिर घर-परिवार की जिम्मेदारियां, हमारे पास खाने के लिए पर्याप्त समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है.
क्या आप जानते हैं कि जल्दबाजी में खाना खाने से कई तरह की सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं? जी हां, जल्दी-जल्दी खाने से पाचन तंत्र प्रभावित होकर पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि जल्दबाज़ी में खाने से किन बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है.
डायबिटीज का कारण- जब हम जल्दी-जल्दी खाते हैं तो भोजन को अच्छे से चबाए बगैर ही निगल जाते हैं. ऐसा करने से भोजन पर्याप्त रूप से पच नहीं पाता और खून में ग्लूकोज़ की मात्रा अचानक बढ़ जाती है. यह ब्लड शुगर को अस्थिर कर देता है और आगे चलकर इन्सुलिन के प्रति प्रतिरोध पैदा करता है, जो डायबिटीज का कारण बनता है.
मोटापे का शिकार-जब हम तेजी से खाते हैं तो हमारा पाचन क्रिया धीमा पड़ जाता है. इससे शरीर में वसा जमा होने लगती है और वजन बढ़ने लगता है. जब हम धीरे-धीरे खाते हैं तो पेट भरा हुआ महसूस करता है और हम ओवरईटिंग से बचे रहते हैं. जब हम खाने को अच्छे से चबाते हैं तो उसका पाचन ठीक से होता है और मेटाबॉलिज्म भी तेज रहता है. इसलिए जल्दबाजी में खाने से बचना चाहिए.
खाना पचता नहीं है- जब हम तेजी से खाते हैं तो भोजन को अच्छे से चबा नहीं पाते. चबाने से लार में पाचक एंज़ाइम आते हैं जो पाचन में मदद करते हैं. लेकिन जल्दी-जल्दी खाने पर ये एंजाइम पर्याप्त मात्रा में नहीं बन पाते. साथ ही जल्दी-जल्दी खाने से एक साथ अधिक मात्रा में भोजन लिया जाता है जिसे पचाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए धीरे-धीरे खाने से पाचन अच्छा रहता है.