रोज करें ये तीन एक्सरसाइज, दिल रहेगा स्वस्थ और मजबूत
सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो जाता है. ठंड के कारण रक्तवाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इसके अलावा, सर्दी के मौसम में शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ जाता है. ये दोनों ही कारक हृदय रोग का खतरा बढ़ा देते हैं.
सर्दियों में हृदय संबंधी समस्याएं जैसे हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, इर्रेगुलर हार्टबीट आदि होने की संभावना अधिक हो जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में हृदय रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. जानें हार्ट को हेल्दी रखने के लिए रोजाना कौन सा एक्सरसाइज करें..
सूर्य नमस्कार एक योग की मुद्रा है जिसमें 12 तरह के व्यायाम किए जाते हैं. इसके लिए सुबह की धूप में खड़े होकर हाथ-पैर, कमर, गर्दन आदि को ऊपर-नीचे और आगे-पीछे करते हुए व्यायाम किया जाता है. ये सभी व्यायाम हार्ट और फेफड़ों को मजबूत करते हैं.
रोजाना 30-45 मिनट के लिए तेज चाल से वॉक करना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. जब हम तेज चाल से चलते हैं तो हमारा दिल तेजी से धड़कने लगता है. इससे दिल की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और दिल को खून पंप करने की क्षमता बढ़ती है.
साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है. अगर हम हफ्ते में 4-5 दिन लगभग 30 मिनट तक साइकिल चलाएं, तो इससे हमारे दिल और फेफड़ों की क्षमता में सुधार होता है.