कहीं करवा चौथ पर ना कर लें ज्यादा मेकअप, सुंदर दिखने की बजाय चेहरा हो जाएगा खराब
एबीपी लाइव | 31 Oct 2023 04:42 PM (IST)
1
मेकअप हटाने के बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करें और मॉइश्चराइज करें.रात में सोने से पहले स्किन को डबल क्लीन्स करें ताकि मेकअप के अवशेष पूरी तरह से हट जाएं.
2
होंठों को मॉइश्चराइज करें : मेकअप शुरू करने से पहले होंठों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज कर लेना बहुत जरूरी है.
3
अच्छे प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल: हमेशा अच्छी कंपनी के ओरिजिनल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ये स्किन को कम नुकसान पहुंचाते हैं. अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स ज्यादा देर तक टिकते हैं और समय के साथ काले नहीं पड़ते.
4
सन्सक्रीन कभी न भूलें: अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो सनस्क्रीन लगाना मत भूलिए.