पार्टी हो या वेडिंग फंक्शन, इस तरह किया Makeup तो आपके आगे सब पड़ जाएंगे फीके, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
खूबसूरत से एथेनिक या इंडो वेस्टर्न ड्रेस तो चुन ली लेकिन लुक को कंप्लीट करता है मेकअप. पर शादियों के सीजन में ना तो अच्छे पार्लर आसानी से अवेलेबल होते हैं और ना ही मेकअप आर्टिस्ट. और अगर मिले भी तो उसके लिए आपको अच्छे खासे दान चुकाने पड़ते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहद आसान लेकिन प्रोफेशनल मेकअप टिप्स जिसके जरिए आप अपना मेकअप खुद कर सकती हैं. यकीन मानिये इंटेक्स को फॉलो कर आपका चेहरा किसी दुल्हन से कम ग्लो नहीं करेगा. लोग बस आपको देखते रह जाएंगे.
बेस का यूज करें: चेहरे पर प्राइमर लगाकर फिर इसके बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन चेहरे पर यूज करें. बेस यूज करने के बाद गालों के नीचे और टेंपल जोन में ब्राउन या हल्के ब्राउन कलर की शेडो यूज कर सकती हैं. अब स्पंज की सहायता से इसे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लैंड कीजिए ताकि ये स्मूदली लग जाए.
लूज पाउडर को भूलना सही नहीं: मेकअप करने के बाद चेहरे पर लूज पाउडर जरूर लगाना चाहिए. इससे मेकअप सेट हो जाता है. इतना ही नहीं सबसे आखिर में लूज पाउडर यूज करके आप चेहरे पर अतिरिक्ति चिकनाहट और तेल को भी साफ कर सकते हैं.
हाइलाइटर यूज करें : इसके बाद ब्लश और हाइलाइटर लगाना सही होगा. चीक बोन पर हाइलाइटर यूज कीजिए और ब्लश को सही से इस्तेमाल कीजिए. इससे आपको फेस को क्लासी लुक मिलेगा.
सबसे पहले करें आंखों का मेकअप : मेकअप की शुरूआत हमेशा आंखों से करनी चाहिए. पहले आंखों पर प्राइमर लगा लें और उसके बाद आई मेकअप करें. आंखें हमारे चेहरे का सबसे अहम हिस्सा हैं और इनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप आईलाइनर और काजल की आउटलाइनिंग करनी चाहिए. इससे आपकी आखें सुंदर और बड़ी दिखेंगी.
लिपस्टिक लगाइए: सबसे आखिर में होठों पर अच्छी तरह आउटलाइनिंग करके एक अच्छी सी लिपस्टिक लगाइए. कोशिश करनी चाहिए कि ऐसी लिपस्टिक लगाएं जो काफी देर तक आपके होठों पर टिकी रहे.