बोहो और एंटीक ज्वेलरी से लिए फेमस है दिल्ली का यह मार्केट, जानें यहां कैसा मिलता है कलेक्शन
दिल्ली के एक प्रसिद्ध बाजार दरीबा कलां को अपनी सुंदर बोहो ज्वेलरी के लिए जाना जाता है.
दरीबा कलां बाजार में पुरानी बोहो ज्वेलरी मिलता है. यहां आपको पुराने जमाने की बनी चांदी की झुमके, हार, कंगन और पायल-टिक्के मिल जाएंगे.
यहां आपको हर तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी चाहे वो पारंपरिक सिल्वर ज्वेलरी हो, पुराने जमाने की एंटीक ज्वेलरी हो या फिर नए डिजाइनर वेयर हो. यहां चांदी, सोना और अन्य धातुओं से बने फैशनेबल और ट्रेडिशनल ज्वेलरी का भरपूर कलेक्शन मिलता है.
इन ज्वेलरी पर पुराने जमाने के डिजाइन और कारीगरी काफी सुंदर तरीके से की जाती है. ये इस बाजार में आपको परंपरागत भारतीय डिज़ाइनों के साथ-साथ आधुनिक बोहो ज्वेलरी भी मिल जाएगी.
यहां आपको नए डिजाइन और पैर्टन की ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी. जिसमें आपको गले के चोकर, रानी हार, चूड़ियां, कड़े, कानों की झुमकिया, नोजपिन, भारी से भारी इयररिंग्स की काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी.
यहां पर आपको 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की ज्वेलरी मिल जाती है.इस मार्केट में मोती की टोप्स 200 से 250 रुपये तक के मिल जाएंगे. वहीं फिरोजा टॉप्स 500 रुपये के होते हैं.