Right Time To Eat Mango: आम खाने का सही समय क्या है? जाने इसे खाने का तरीका
आम का सीजन आ चुका है. इस सीजन में आपको आम की कई तरह की वैरायटीज खाने को मिल जाएंगी. हम में से कई लोग आम का सेवन काफी ज्यादा करते हैं. लेकिन क्या आप आम खाने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं आम खाने का सही तरीका क्या है और किस समय आम खाना चाहिए?(Photo - Pixabay)
अगर आप आम ज्यादा खाते हैं, तो इसके साथ ठंडा दूध जरूर पिएं. दरअसल, आम की तासीर गर्म होती है. ऐसे में ठंडे दूध के साथ आम खाने से आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा. (Photo - Pixabay)
आम हमेशा खाने के 1 घंटे पहले या बाद में करना चाहिए. क्योंकि आम में काफी ज्यादा कॉपर, पोटैशियम, मैग्निशियम जैसे तत्व होते हैं. ऐसे में एक साथ अधिक पोषक तत्व लेना शरीर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. (Photo - Pixabay)
एक्सरसाइज से पहले आम का सेवन करने से आपके शरीर को एनर्जी मिलती है. यह आपके लिए एऩर्जी बूस्टर की तरह कार्य कर सकता है. (Photo - Pixabay)
नाश्ते में एक टुकड़ा आम खाने से आपको दिनभर फ्रेश फील होगा. (Photo - Pixabay)
मैंगो शेक या फिर कोई भी ड्रिंक बनाते समय इसमें मीठी चीजें न डालें. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. (Photo - Pixabay)
आम खाने का सबसे सही समय दोपहर का होता है. क्योंकि दोपहर आम में काफी ज्यादा कैलोरी होती है. ऐसे में आपको इस बर्न करने का भरपूर समय मिलता है. (Photo - Pixabay)