घर के अंदर की हवा साफ रखने के लिए जरूरी नहीं हैं एयर प्यूरीफायर, इन तरीकों से भी कायम रहेगी 'सफाई'
एबीपी लाइव | 25 Oct 2024 05:45 PM (IST)
1
घर के फर्नीचर, फ्रिज, अलमारियां और फर्श की ठीक से साफ-सफाई करें सिर्फ इतना ही नहीं. इस पर जमी धूल, गंदगी को समय-समय पर साफ करें.
2
घर साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फर्श, खिड़की पर जमी गंदगी, मलबे और पालतू जानवरों के बाल तक साफ हो जाते हैं.
3
जब भी फर्श को साफ करें गीले कपड़े का इस्तेमाल करें. ताकि फर्श पर गंदगी न जमें. बेडशीट को समय-समय पर जरूर साफ करें.
4
खिड़कियां ऐसे वक्त में खोले ताकि ताजी और साफ हवा आए, धूल भरी हवा के वक्त खिड़कियां बंद करें क्योंकि इससे आपके घर काफी ज्यादा गंदे हो सकते हैं.
5
डीह्यूमिडिफ़ायर चलाएं. इससे आपकी घर का वातावरण स्वच्छ होगा. घर की बदबू भी गायब होगी.
6
वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए घर में सेंटेड अगरबत्ती जलाएं, आप धूप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे घर में पॉजिटिव वाइव्स आती है.